रुद्रप्रयाग: दिवाली के दिन एक परिवार की खुशियाँ मातम में बदल गई। यहां रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे भटवाड़ी सैंण के पास एक बुलेरो पिकप वाहन (uk13ca 0421) और अपाचे बाइक (uk15b 6409) की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अपने दिवाली के लिए छुट्टी आये फ़ौजी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार मृतक फ़ौजी जितेन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह (25) ग्राम कोरखी ऊखीमठ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए यहाँ से बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि, जितेंद्र फौज मैं नौकरी करता है। परिवार के साथ दीपावली मनाने वह छुट्टी लेकर वह घर आया था। 2 साल पहले ही जितेंद्र की शादी हुई थी और कुछ समय बाद वह पिता बनने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही जितेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह गया। जितेन्द्र अपने पीछे पत्नी, माता-पिता, छोटा भाई और दादी को छोड़ गया है।
जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही जहां माँ-बाप और छोटा भाई बदहवास हैं, तो गर्भवती पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं अपने लाडले पोते की मौत की खबर सुनने के बाद दादी की बूढ़ी आँखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस हादसे के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है।