देहरादून: आज शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 8 निरीक्षक/उपनिरीक्षक के स्थानान्तरण कर दिए गये हैं.
1- निरीक्षक देवेन्द्र असवाल, कन्ट्रोल रूम से प्रभारी निरीक्षक मसूरी बनाए गये.
2-निरीक्षक राजीव रौथाण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पेशी से प्रभारी निरीक्षक विकासनगर बनाए गये.
3-निरीक्षक राकेश गुसांई, पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक सहसपुर बनाए गये.
4-निरीक्षक विद्याभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक मसूरी से कोविड कन्ट्रोल रूम, देहरादून भेजे गये.
5-उ0नि0 अशोक राठौर, थानाध्यक्ष राजपुर से पुलिस कार्यालय भेजे गये.
6-उ0नि0 दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष कालसी से थानाध्यक्ष रानीपोखरी बनाए गये.
7-व0उ0नि0 गिरीश नेगी, थाना विकासनगर से थानाध्यक्ष कालसी बनाए गये.
8-उ0नि0 राकेश शाह, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से थानाध्यक्ष राजपुर बनाए गये.