तबादला सत्र की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने सभी कार्मिक और शिक्षकों का रिकार्ड अपडेट करना शुरू कर दिया। मंडलीय अपर निदेशक और सभी सीईओ को कार्मिकों का ई प्रोफाइल की जांच और उसे संशोधित करने के आदेश दे दिए गए हैं। संशोधित रिकार्ड के अनुसार ही तबादले के लिए पात्र शिक्षक-कार्मिकों का चयन किया जाना है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुसार 15 मार्च तक विभागीय पोर्टल पर सभी कार्मिकों का तबादला, प्रमोशन, रिटायरमेंट का रिकार्ड अपडेट होना है। इस रिकार्ड के आधार पर ही तबादलों की विभिन्न श्रेणियों में आने कार्मिकों की सूचियां तैयार की जाएंगी। 15 मार्च के बाद पोर्टल पर संशोधन की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।मालूम हो कि तबादला कानून के तहत सभी विभागों को 31 मार्च तक सभी विभागों को कार्यालय और स्कूलों का कोटीकरण करना है। 10 जून को तबादला आदेश जारी होंगे।
शपथपत्र देना होगा अनिवार्य
तबादलों में होने वाली गड़बड़यिों को देखते हुए शिक्षा विभाग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। कार्मिक-शिक्षकों का ऑनलाइन रिकार्ड की जांच और अपडेट करने के बाद हर अधिकारी को शपथपत्र भी देना होगा। यदि इस रिकार्ड में भविष्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कमियां पाई जाती हैं, शपशपत्र देने वाले अधिकारी को इसका जिम्मेदार माना जाएगा।
यूं होंगे तबादले
-31 मार्च: सुगम- दुर्गम कार्यालय, स्कूलों का कोटीकरण
-01 अप्रैल: विभिन्न स्तर पर तबादला समितियों का गठन
-20 अप्रैल: अनिवार्य तबादलें वाले कार्मिकों से दस विकल्प लिए जाएंगे
-30 अप्रैल: अनुरेाध के आधार पर तबादलों के लिए आवेदन
-10 जून: तबादलों के आदेश जारी किए जाएंगे
Discussion about this post