टिहरी: उत्तराखंड में एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जिसका सब एसडीआरएफ टीम में बरामद कर लिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन नदी में गिरने से लापता हो गया है, जिसकी खोजबीन के लिए डीप डाइविंग टीम कल अभियान चलाएगी।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, आज 02 फरवरी 2023 को चौकी ब्यासी से SDRF टीम को जानकारी मिली कि, तहसील देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर कौड़ियाला से 500 मीटर आगे देवप्रयाग की तरफ एक ट्रक सड़क से खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकयता है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF टीम उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 500 मीटर नीचे खाई मे रोप के माध्यम से उतरकर देखा कि, एक व्यक्ति अत्यंत गम्भीर अवस्था में है। टीम ने गहनता से चेक करने पर पाया कि, उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी है। SDRF टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप की मदद से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
वहीं घटना में वाहन (UK17CA4895) दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में चला गया है, जिसकी सर्चिंग के लिए कल सुबह एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला रवाना होगी।
SDRF टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार, मुख्य आरक्षी संतोष रावत, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र नेगी, आरक्षी शिव शंकर, पैरामीडिक्स विनोद गैरोला और चालक राहुल शामिल रहे।