posted on : सितंबर 19, 2021 6:28 pm
उत्तराखंड में आज कोरोना के 26 मामले सामने आये हैं. जबकि 68 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं. वहीँ 02 संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 495 संक्रमित मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
प्रदेश में अब तक कुल 97,031 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये, जबकि इनमे से 93,407 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीँ 1,686 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज चमोली में एक, देहरादून में 16, हरिद्वार में एक, नैनीताल में 7 और उधमसिंह नगर में एक मामला सामने आया है.