रुद्रप्रयाग: विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आज सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए. कपाट खुलने के दौरान 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे. भक्त अब छह महीने तक बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकते हैं. बाबा के मंदिर को दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है. इस दौरान धाम हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. कपाट खुलने के बाद सबसे पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई.
केदारनाथ भगवान के कपाट केदारनाथ रावल भीमा शंकर लिंग ने पौराणिक परंपरा व विधि विधान से खोले. इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है. सुबह केदारनाथ के प्रधान पुजारी आवास से आर्मी बैंड और स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ बाबा केदार की डोली को मंदिर परिसर की ओर लाया गया. केदारनाथ की पंचमुखी डोली गुरुवार को भक्तों के जयकारे के बीच धाम पहुंची थी. बाबा की डोली को पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर के पास विराजमान किया गया है.