देहरादून: थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा पुलिस कर्मचारी गणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी को लेकर सभी उ0नि0 व कर्मचारी गणों की मीटिंग ली गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
थानाध्यक्ष राकेश शाह थाना रानीपोखरी द्वारा डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में समस्त उ0नि0 व कर्चमारीगणों की मीटिंग ली गई। जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सैनेटाइजर, हैण्ड ग्लब्ज का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने संवेदनशील क्षेत्र व सीमाओं पर सावधानी से चैकिंग करने जनता के साथ मधुर व्यवहार करनें, गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम द्वारा पी0पी0ई0 किट धारण करने व जनता द्वारा लोकहित में कोविड-19 के सम्बन्ध में सुझाव देने पर धैर्य से सुनने व उपयोगी सुझाव पर अमल करने हेतु बताया गया।
साथ ही निम्न कार्यो का सम्पादन किया जा रहा:
1. समस्त उ0नि0/कर्मचारीगणो की थर्मल स्कैनिंग की गई। व प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
2. बाहरी राज्यों व जनपदो से आने व जाने वाले व्यक्तियों के पंजीकरण हेतु थाना गेट के निकट कोविड-19 हैल्प डैस्क स्थापित कर पुलिस कर्मचारीगणों को पी0पी0ई0किट के साथ नियुक्त किया गया।
3. प्रत्य़ेक के थाना परिसर में प्रवेश करने से पूर्व उनके हाथ धोने हेतु पानी व हैण्डवाश व सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई।
4. थाना परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्थी की गई।
5. वाहन चैकिंग व संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त कर्मचोरीगणों को ग्लब्ज, मास्क, फेस शिल्ड, केन शिल्ड के साथ नियुक्त किया गया।
6. ड्यूटी पर नियुक्त समस्त कर्मचारीगणों को पेय पदार्थ वितरित किया गया।
Discussion about this post