रुड़की: शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में रूड़की तहसीलदार सुनैना राणा समेत उनके ड्राइवर और अर्दली समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससेेेे विभाग में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार घटना बीती देर रात की नैनीताल से लौटते हुए नजीबाबाद के पास की है।
तहसीलदार की गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। जिसमें तहसीलदार समेत तीन की मौत हो गई। मौके पर पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने देर रात तक रेस्क्यू अभिशन चलाया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, जिला अधिकारी हरिद्वार मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से तहसीलदार के शव को निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार सुनैना राणा अपने अर्दली ओमपाल और ड्राइवर सुंदर सिंह के साथ नैनीताल से लौट रही थीं। नैनीताल से रुड़की लौटते वक्त उनकी गाड़ी नजीबाबाद से चार किलोमीटर पहले पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई। हादसे शनिवार देर रात को हुआ। घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।