टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। प्रताप नगर क्षेत्र में लंबगांव-डोबरा मोटर मार्ग पर एक वाहन शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसका पता 2 दिन बाद चला। हादसे के बाद कड़कड़ाती ठंड में वाहन सवार व्यक्ति 3 दिन तक खाई में पड़ा रहा। खोजबीन करने पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ व्यक्ति का शव खाई में दिखा। जिसके बाद पुलिस ने शव को खाई से निकाला। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
ओखला ग्राम प्रधान ने बताया कि, उनके गांव के चतर सिंह (उम्र 50 साल) बीते 27 नवंबर को अपने वाहन से डोबरा गए थे, लेकिन वापस नहीं आये। ग्रामीण व स्वजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। पता चला कि, 27 नवंबर को उन्हें चांटी तक देखा गया, लेकिन वह घर नहीं गया।
सोमवार को भी लंबगांव पुलिस व ग्रामीणों ने दोबारा खोजबीन की तो लंबगांव-डोबरा मोटर मार्ग पर मोटण व नकोटी के बीच वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिरा था। वाहन के बगल में ही चतर सिंह का शव मिला। यहां पर झाडिय़ां होने के कारण दुर्घटना का पता नहीं चल पाया।
सूचना पर एसओ महिपाल सिंह रावत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को खाई से निकाला। एसओ का कहना है कि, वाहन में चतर सिंह के अलावा और कोई नहीं था। शव का पंचनामा भरकर सीएचसी चौंड में पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। वह अपने पीछे बेटा, बेटी और पत्नी का परिवार छोड़ गए।