देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब काबू में है। प्रदेश में इस समय 379 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच प्रदेश में टिहरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है। टिहरी उत्तराखंड का पहला जिला बन गया है जिसमें कोई भी एक्टिव केस नहीं है। जिले में संक्रमित सभी मरीजों के ठीक होने के बाद जिला कोरोना मुक्त हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य का कोई जिला कोरोना मुक्त हुआ है।
टिहरी में अब तक कुल 15,821 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमे से 107 लोगों की जान गई, जबकि 890 लोग जिले से बाहर गए या बाहरी लोग थे। अब जिले में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है।
वहीं अन्य जिलों की बात करें तो इस समय सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज देहरादून में हैं, जबकि सबसे कम बागेश्वर में है। देहरादून में कोरोना के 166 सक्रिय मरीज हैं, बागेश्वर में 04 सक्रिय मरीज हैं। अल्मोड़ा में कोरोना के 10 सक्रिय मरीज, चमोली में 36 ,चंपावत में 22, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 25, पौड़ी गढ़वाल में 49, पिथौरागढ़ में 17, रुद्रप्रयाग में 10, ऊधमसिंह नगर में 08 और उत्तकाशी में 16 सक्रिय मरीज हैं।
प्रदेश में अब तक 3 लाख 43 हजार 125 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 29 हजार 306 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,388 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में इस समय पौड़ी के ग्राम हंसुधी, पट्टी पोर्वी मनीयारसायु को एकमात्र कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है।
वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। अब देहरादून में कोरोना का टीका लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। लोग किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर परिचयपत्र और मोबाइल नंबर देकर टीका लगवा सकते हैं।
सोमवार को चंदरनगर स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि जिले में अब तक 94.24 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। 14 लाख 27 हजार 997 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य था, जिनमें 13 लाख 45 हजार 799 लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि, चार लाख 93 हजार 773 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। अभी 82 हजार 198 लोगों को प्रथम व नौ लाख 34 हजार 224 लोगों को दूसरी खुराक लगनी बाकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उप्रेती ने बताया कि घर-घर टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक जिले में 2100 दिव्यांगों को टीका लगाया गया है। अगर किसी दिव्यांगजन को टीका लगना है तो उसके लिए 9368530756 पर व्हाट्सएप या मैसेज भेजा जा सकता है। विभाग की टीम उन्हें घर जाकर टीका लगाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में 547 टीकाकरण केंद्र हैं, जिनमें 94 निजी केंद्र हैं। वहीं, 109 मोबाइल टीम भी टीकाकरण कर रही हैं। इन मोबाइल टीम ने अभी तक एक लाख 84 हजार लोगों का टीकाकरण किया है। वर्तमान में जिले में कोविशील्ड की तीन लाख 35 हजार 720 और को-वॉक्सिन की 23 हजार 466 खुराक उपलब्ध हैं। टीकाकरण से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0135-2724506 पर कॉल की जा सकती है।