देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी का मामला पकड़ में आने के बाद से जांच शुरू के गई थी। बीते माह सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू की गई। जांच आगे बढ़ने के साथ ही फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले मामले सामने आते जा रहे हैं।
अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मनारी में तैनात शिक्षामित्र की मार्कशीट फर्जी निकली है। तीन चरणों की पड़ताल के बाद अंतिम जांच में खुलासा होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उप शिक्षाधिकारी को उसे बर्खास्त करने के साथ ही धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिए हैं। मामले विभागीय स्तर से भी कार्यवाही के लिए रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई है।
बीते दिनों ताड़ीखेत ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनारी का मामला पकड़ में आया था। मामले में प्रथम दृष्टया विभागीय जांच में वहां तैनात शिक्षामित्र की अंकतालिका फर्जी मिली थी। मय मूल प्रमाणपत्रों के साथ जिला मुख्यालय तलब किया गये, तब उसने मूल अंकतालिका व अन्य प्रमाणपत्र गायब होने का हवाला दिया। इधर शिक्षा मित्र के प्रमाण पत्रों की पुन: जांच की गई। इसमें 12वीं का अंकपत्र अवैध पाया गया।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link