देहरादून: उत्तराखंड के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक समाप्त होने के बाद अब पढ़ाई को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि खत्म होने के बाद अब 01 जुलाई, 2021 से स्कूलों में पठन-पाठन ऑनलाईन माध्यम से संचालित की जाएगी।
बता दें कि, प्रदेश के स्कूलों में कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के के लिए 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। आदेश के बाद अब कल 01 जुलाई से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि, कोरोना से बचाव के लिए अभी छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित की जाएगी।
Discussion about this post