Champawat By Election Result: चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी धामी के सामने टिक ही नहीं पाईं. कांग्रेस प्रत्याशी समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई. पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई. इस चुनाव में कुल 61,595 लोगों ने मतदान किया था, जिसमें से सीएम पुष्कर सिंह धामी को 58,258; कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3,233 वोट मिले. वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को 409, निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 399 वोट मिले. नोटा के कुल 372 वोट पड़े हैं. सीएम धामी ने कुल 55,025 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना जारी है. उपचुनाव के लिए 31 मई को वोट डाले गए थे. भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी यहाँ मैदान में थे. 31 मई को हुए मतदान में कुल 61,576 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतदान प्रतिशत 64 फीसद के अधिक मतदान रहा. इस जीत के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड ताेड़ दिया. बहुगुणा ने सितारंगज में हुए उपचुनाव में प्रकाश पंत को 39,954 वोटों से हराया था.
वहीं चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी.
Congratulations to Uttarakhand’s dynamic CM @pushkardhami for the record win from Champawat. I am confident he will work even harder for the progress of Uttarakhand. I thank the people of Champawat for placing their faith in BJP and laud our Karyakartas for their hardwork.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2022
देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी को चम्पावत विधान सभा के उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने की हार्दिक बधाई।
यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, आपके विकासपरक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को समर्पित है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 3, 2022
Fri, 03 Jun 2022 09:51 AM
चम्पावत उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 08 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में शुरू हुई. काउंटिंग के पहले राउंड में सीएम धामी को बंपर बढ़त के साथ 3,856 मत और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 165 वोट मिले. दूसरे राउंड में मुख्यमंत्री धामी को 7435 वोट पड़े. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 312 वोट मिले. तीसरे राउंड की गिनती के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी 10 हजार से अधिक वोटों की बढ़त ली. चौथे राउंड में जहां धामी को 13,215 मत मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 492 वोटों तक सिमटी. पांचवें राउंड में सीएम धामी को 17,904 वोट मिले, निर्मला गहतोड़ी को 804 वोट ही मिले. 6 राउंड की मतगणना के बाद सीएम धामी को कुल 22,289 वोट मिले. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को कुल 1093 वोट मिले. सातवें चरण की गणना तक भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी को 25,219 वोट, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल 1,273 वाेट मिले हैं. अब तक सामने आए रुझान में सीएम पुष्कर सिंह धामी बंपर वोटों से आगे चल रहे हैं, जिससे उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है. आठवें चरण के मतगणना के बाद सीएम धामी करीब 30 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. नौवें चरण में सीएम पुष्कर सिंह धामी काे 35 हजार वोट मिले. 10 वें राउंड की गिनती तक सीएम पुष्कर सिंह धामी 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 12वें राउंड तक सीएम धामी की कुल बढ़त 51,255 वोट की हो चुकी. सीएम धामी को 57,268 वोट मिल चुके थे. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3,147 वोट ही मिले थे. आखिरी 13 वें राउंड के अंत तक सीएम धामी को 57,268 वोट मिले, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3,147 वोट ही मिले. इस तरह सीएम धामी ने 54,121 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली.
गौर हो कि, विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. चंपावत सीट पर लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए यह सीट छोड़ी थी. जिसके चलते उपचुनाव हुआ. धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है.
वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्रियों के उपचुनावों की बात करें तो यह इतिहास जीत का रहा है. राज्य में एनडी तिवारी, बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के सामने उपचुनाव की चुनौती आई. अब सीएम धामी के सामने यह चुनौती है.
Recent Comments