SSB और वन प्रभाग ने रानीखेत में किया वृक्षारोपण, दिया यह संदेश..
नंदकिशोर गर्ग
रानीखेत: विश्व पर्यावरण दिवस पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा वन विभाग के सौजन्य से पर्यावरण के लिये उपयोगी वृक्षों की पौध लगाई गई। इस दौरान गनियाद्योली के जंगल क्षेत्र और एसएसबी (SSB) मुख्यालय परिसर में पौध लगाई गई।
डीआईजी मनमोहन काण्डपाल और एकेसी सिंह ने वन प्रभागीय अधिकारी उमेश जोशी के साथ पौध लगाई। एसएसबी के जवानों और वन विभाग के कर्मचारियों ने इस मुहिम में बख़ूबी साथ दिया।
ये भी पढें: उत्तराखंड लौटे प्रवासी ने क्वारंटाइन में शुरू किया ‘बीज बम अभियान’, बना चुके दस हजार बम
डीआईजी ने कहा कि, वृक्षारोपण जहां पर्यावरण को शुद्ध बनाता है, वहीं करोना जैसी महामारी से बचाव के लिये भी बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि, वर्ष के हर दिन हम किसी ना किसी रूप में पर्यावरण दिवस मनाते हैं। साथ ही कहा कि, गनियाद्योली के इस क्षेत्र में हमने करीब सौ पौधे लगाये हैं, इस साल हम क्षेत्र में करीब एक हज़ार पौधे लगायेंगे।
वहीं वन प्रभागीय अधिकारी ने कहा कि, वे भविष्य में भी एसएसबी (SSB) के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रो में भी चलायेगें। उन्होंने बताया कि,वन विभाग जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण, पौध रोपण जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करता रहता है।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।