देहरादून: मोहन काला फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव (yogesh raghav) को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उन्होंने सैकडों जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री का वितरण किया। साथ ही कई जरूरतमंद लोगों की आर्थिक रूप से भी मदद की।
इसके आलावा उन्होंने एक दिव्यांग परिवार को गोद लेकर समाज में एक मिसाल कायम की। इन सभी उत्कृष्ट कार्यो के लिए मोहन काला फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव को या सम्मान दिया गया।
योगेश राघव विगत 17 वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा में कार्यरत है। योगेश राघव (yogesh raghav) ने कहा कि वह सदैव समाज के उत्थान एवं समाज से जुड़े मुद्दों का सदैव जनहित में उठाते रहेंगे। योगेश राघव को अनेकों भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनों ने भी उनकी उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए सम्मानित किया है।