मसूरी: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश लॉक डाउन है। हर कोई इससे जंग के खिलाफ आगे आ रहा है। वहीं टिहरी जिले में तहसील नैनबाग के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों से हाथ जोड़कर कोविड-19 के प्रति जागरूक करने में लगे हुए हैं। साथ ही लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि, अपने घरों में रहें। इसके अलावा सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। वह गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि, जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशानुसार जो भी आदेश हमें होता है, उनका हम पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं। साथ ही सभी आने-जाने गाड़ियों की चैक पोस्ट पर चैकिंग की जा रही है, ताकि कोई भी रेड जोन से ग्रीन जोन में ना आने पाए। उन्होंने कहा जो भी लोग सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं उनको जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अपील की जा रही है कि, आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें, बेवजह घर से बाहर ना निकले।