रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में लापता ट्रैकरों की सर्चिंग के SDRF की टीमें वासुकीताल रुट को रवाना हो गई है। साथ ही हवाई माध्यम से भी सर्चिंग की जा रही है। बता दें कि, बीते कल मंगलवार को पुलिस चौकी केदारनाथ द्वारा केदारनाथ क्षेत्र से वासुकीताल को गए चार ट्रैकर के लोकेशन के सम्बन्ध कोई जानकारी प्राप्त न होने की सूचना SDRF को दी गई।
उक्त सूचना पर एक टीम तत्काल ही केदारनाथ से सर्चिग टीम बासुकिताल क्षेत्र के लिए रवाना हुई, टीम ने अत्यधिक खराब मौसम में भी सर्चिंग की, लेकिन सफलता नही मिल पाए। इसके बाद आज पुनः सेनानायक SDRF तृप्ति भट्ट ने SDRF की टीमों को अलग-अलग ट्रेकिंग रूटों पर सर्चिंग के लिए भेजा है।
अलग-अलग ट्रेकिंग रूटों पर ये टीमे हुई रवाना:
1- केदारनाथ से त्रियुगीनारायण (5 sdrf, 2 police, 2 porter)
2- सोनप्रयाग मून कुटिया से वासुकी ताल(5 sdrf, 2 guide dist आपदा सदस्य)
3- हवाई माध्यम से SDRF माउंटेनिरिंग टीम का सदस्य विजेंदर कुड़ियाल जो सहस्त्रधारा हेलीपेड से हेली के माध्यम से रवाना हुआ।
ये हैं लापता ट्रैकर:
1-हिमांशु गुरुंग
2-हर्ष भंडारी
3-मोहित भट्ट
4-जगदीश बिष्ट
उपरोक्त व्यक्तियों का सम्भावित पता जनपद नैनीताल व जनपद देहरादून हैं।