देहरादून: उत्तराखंड में एक अक्टूबर से स्कूलों का समय बदल जायेगा। इसे लेकर समय भी तय हो गया है। सुबह साढ़े नौ बजे से स्कूल खोले जाएंगे और दोपहर साढ़े तीन बजे तक स्कूल खुले रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं।
बता दें कि, अब तक ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार सुबह 08:00 से 01:00 बजे तक स्कूल संचालित हो रहे हैं, लेकिन अब शीतकालीन समय के अनुसार सुबह 09:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक स्कूल खुले रहेंगे।
आदेश में स्कूल का समय बदलने के साथ ही साफ किया गया है कि, शिक्षण संस्थाओं में शासन द्वारा जारी की गई एसओपी का अनुपालन करना आवश्यक होगा, जिससे कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाया जा सके।