देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे हैं। हालाँकि प्रदेश में रिकवर रेट भी काफी अच्छा है। वहीं कोरोना से प्रदेश के सबसे अधिक प्रभावित उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर, बाजपुर और रुद्रपुर में फिर से कुछ दिन के लिए लॉकडाउन बढाया गया। इस बीच प्रदेशभर में पूर्ण लॉकडाउन की खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि, प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है और दावा किया जा रहा था कि, आज शाम प्रदेश भर में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: देहरादून में ढहा मकान, घर में सो रहे दो परिवार दबे, गर्भवती समेत 4 की मौत
शाम होते-होते यह खबर एक अफवाह मात्र निकली। पीआईपी के मुताबिक, प्रदेश में 16 से 31जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन सम्बन्धी सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने इस खबर को फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Discussion about this post