रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। ट्रिपल राइडिंग पर कार्रवाई ना करने और हादसे में 03 युवकों की मौत होने की सूचना उच्चाधिकारियों को ना देना प्रतापपुर चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया।
मामले के अनुसार, 17 नवंबर की रात खटीमा से तीन दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सावर को टक्कर मार दी, जिसमें तीनो दोस्तों की मौत हो गई। घटना की रात में हादसे से पहले तीनों दोस्त बाइक सवार होकर प्रतापपुर चौकी से गुजरे थे। चौकी प्रभारी पर नानकमत्ता थाने का चार्ज भी था। उप निरीक्षक ललित बिष्ट ने चौकी के पास से गुजरने के बाद भी ट्रिपलिंग करने पर बाइक सवारों पर कोई नहीं कार्रवाई की। वहीं, हादसे के बाद उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत भी नहीं कराया।
अधिकारियों को इस घटना की जानकारी सुबह मिली। जिससे नाराज एसएसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट में प्रभारी एसओ ललित बिष्ट द्वारा तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई ना करने और हादसे के बाद उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी नहीं देने पर एसएसपी ने सख्त एक्शन लिया है। घटना के 2 दिन बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्य मे लापरवाही बरतने के चलते चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को निलंबित कर दिया है।