रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती जा रही है। स्कूल, पर्यटक स्थल से लेकर पुलिस थाने में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में एक ही थाने में आठ संक्रमित मिले हैं। ये पुलभट्टा थाने के जवान हैं। इसके बाद थाने को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
इससे पहले बीते दिनों पुलभट्टा थाने का एक जवान कोरोना संक्रमित निकला था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुलभट्टा थाने में पुलिसकर्मियों के आरटीपीसीआर जांच के लिये नमूने लिये गये थे। जिसके बाद रिपोर्ट में थानाध्यक्ष और सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इस सूचना से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी।
सीएमएस डॉ. एचसी त्रिपाठी ने बताया कि, कोरोना जांच की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि, इस अवधि में पुलभट्टा थाने का संचालन बरा चौकी से किया जाएगा।