रुड़की: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की में देर रात गोलीकांड से सनसनी फैल गई। सिविल लाइंस कोतवाली के गोल भट्टा में एक दुकान पर बैठे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे दुकान पर बैठे लोगों में हलचल मच गई । वह नगर निगम के सफाई नायक हत्याकांड में जेल जा चुका है। तनाव को लेकर पुलिस सतर्क है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, गोल भट्टा निवासी मनीष उर्फ बाबू (उम्र 35) पड़ोस की एक दुकान में बैठा हुआ था। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास एक युवक आया और उसने मनीष को गोली मार दी। अचानक हुए हमले के बाद मनीष संभल नहीं पाया। वहीं गोली चलने से दुकान पर बैठे अन्य लोगों में भी हलचल मच गई।
घटना के बाद सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मौके और अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। तनाव को लेकर पुलिस सतर्क है।
वहीं इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अमर चंद शर्मा ने बताया कि, मृतक कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। हत्यारोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक सिविल लाइंस कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वह करीब 4 साल पहले रुड़की में हुए सफाई नायक बसंत हत्याकांड में जेल जा चुका था। गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि का नाम इस हत्याकांड में आया था। उसका किसी से विवाद भी चल रहा था।