देहरादून: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में जल्द सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है। पिछले दिनों हुई बैठक में सभी विभागों को 15 दिनों में आयोग को अधियाचन भेजने के लिए कहा गया है।
वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास पटवारी, सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के अधियाचन पहुँच चुके हैं। इन तीनों नई भर्तियों को आयोग शुरू करने जा रहा है, जिनके नोटिफिकेशन एक महीने के भीतर जारी हो जाएंगे।
चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, पटवारी के 460 पद, सहायक लेखाकार के 500 पद और प्रयोगशाला सहायकों के 300 पदों पर यह भर्तियां होंगी। सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के यह पद अलग-अलग विभागों के हैं। इन विभागों के इन पदों की अर्हता एक होने की वजह से इनकी परीक्षा भी एक ही कराई जा रही है।
आयोग ने अब अलग-अलग विभागों के एक जैसे पदों के लिए एक ही भर्ती कराने का निर्णय लिया है, जिससे परीक्षायों में तेजी आयेगी। वहीं इस बार वीडीओ, वीपीडीओ के साथ ही पटवारी की भर्ती की मेरिट जिलेवार ना होकर ओवर आल बनेगी।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link