रिपोर्ट: नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: रानीखेत (Ranikhet) के जाने-माने आर्मी स्कूल (Army School) ने चैयरमैन केआरसी कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर गोबिन्द सिंह राठौर को सेवानिवृत्त होने पर भाव भीनी विदाई दी गई।
रानीखेत (Ranikhet) स्कूल (Army School) के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, कार्यवाहक कमान्डेन्ट कर्नल निखिल श्रीवास्तव और जीएसओ कर्नल गौरव ने कमान्डेन्ट व उनकी पत्नी समेत परिवारजनों का स्वागत किया। इस दौरान उन्हें उनकी ही एक पुरानी तस्वीर और हेट स्मृति चिन्ह स्वरुप भेंट की गई।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लौटे प्रवासी ने क्वारंटाइन में शुरू किया ‘बीज बम अभियान’, बना चुके दस हजार बम
वहीं स्कूल प्रबन्धन ने माल्यापर्ण कर उन्हे सम्मानित किया। बता दें कि, इनके कार्यकाल के दौरान स्कूल में बेहतर कार्य के साथ कई विकास कार्य भी हुए। इस दौरान स्कूल के सफाई कर्मचारियों को भी कोरोना काल में बेहतर कार्य किये जाने पर शाबासी दी गई।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।