देहरादून (Bharatjan): कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत अधिकांश मंत्री और अधिकारियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आने के बाद निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीन मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल को सेल्फ क्वारंटीन होना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: धन सिंह रावत कार्यवाहक सीएम बनने की अफवाह, मंत्री ने किया खंडन
बता दें कि, मंत्री सतपाल महाराज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वह इससे कुछ दिन पहले कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे. कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैठक में शामिल हुए सभी मंत्री-अधिकारीयों ने खुद को क्वारंटाइन किया.
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि, शनिवार को कैबिनेट मंत्री महाराज की पत्नी अमृता रावत में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार समेत घर में काम करने वाले कुल 41 लोगों के सैंपल लिए थे. जिसमें सतपाल महाराज समेत परिवार के 5 सदस्य और 17 काम करने वाले कर्मचारी एवं भक्तगणों में कोरोना संक्रमित पाया गया.
उन्होंने कहा कि, सतपाल महाराज 29 मई को कैबिनेट बैठक में शामिल हुए. ऐसे में उनमे कोरोना की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है.