देहरादून: कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना फाइटरों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जो रात-दिन ड्यूटी कर इस महामारी से लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक कोरोना फायटर की आज देहरादून में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, सिपाही संजय गुर्जर सोमवार रात को पीपीई किट लेकर क्वारंटीन बिधोरली सेंटर गया था। वहां से लौटते वक्त प्रेमनगर क्षेत्र में बाइक फिसली और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। संजय को आनन-फानन में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज मंगलवार को दोपहर के समय सिपाही ने दम तोड़ दिया और उत्तराखंड ने एक कोरोना वीर को खो दिया। दूसरों को कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट की सुरक्षा देने गया यह सिपाही खुद के जीवन की रक्षा नहीं कर पाया।
मृतक सिपाही 2006 बैच का था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सिपाही के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
संजय कुमार मूल रूप से हरिद्वार का रहने वाला था। संजय वर्तमान में अपनी पत्नी और 7 की बेटी के साथ पित्थूवाला में रहा था। पुलिस लाइन शहीद स्मारक में राजकीय सम्मान के साथ सिपाही को अंतिम विदाई दी गई।