देहरादून: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने खास अंदाज में इगास बग्वाल की बधाई दी है। जुबिन ने इगास पर एक पहाड़ी गीत गाया है, जिसमें उन्होंने लोगों से गांव आकर इगास मनाने की अपील की है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी जुबिन नौटियाल के इस वीडियो को शेयर किया है।
'फिर बौडी ऐगै इगास बग्वाल..' इस खास अंदाज में जुबिन ने दी इगास की बधाई#IGAS #egas #igaas #bagwal #Diwali2021 pic.twitter.com/A7RnldiX1M
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 14, 2021
उत्तराखंड में ‘इगास बग्वाल’ मनाने की परंपरा है। दीपावली को यहां बग्वाल कहा जाता है, जबकि बग्वाल के 11 दिन बाद एक और दीपावली मनाई जाती है, जिसे इगास कहते हैं। इस बार इगास बग्वाल 14 नवम्बर को मनाई जा रही है।
वहीं उत्तराखंड में पहली बार इगास की छुट्टी घोषित की गई है। हालांकि इगास के दिन यानि 14 नवम्बर को रविवार की छुट्टी होने के कारण इगास का अवकाश 15 नवम्बर सोमवार को घोषित किया गया है।
Vloger DeVv Rawat (गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों में इगास बग्वाल)