रिपोर्ट: इन्द्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के बौंसाल में नदी पर करीब 60 मीटर लंबा लकड़ी का पुल बना है। जो काफी जर्जर हो चुका है। क्षेत्र के बौंसाल, भेटी, मुंडेश्वर, मिरचौड़ा, दलमोटा सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण इस पुल के स्थान पर नया मोटर पुल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पुल जर्जर स्थिति में आ गया है। पुल पर लगे लकड़ी के तख्ते सड़ चुके हैं। जिससे यहां दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि, पुल निर्माण के लिए नवंबर 2019 में निविदा प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। बावजूद इसके अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जबकि विभागीय अधिकारियो से इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है। ग्रामीणों ने अब विरोध स्वरूप 5 अक्टूबर को लकड़ी के जर्जर पुल पर ही धरना प्रर्दशन का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बौंसाल, भेंटी, मुंडेश्वर व बौंसाल, मिरचोड़ा, दलमोटा मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि, उक्त मोटर मार्गो पर 15 वर्षो से डामरीकरण नहीं हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। कल्जीखाल ब्लाक के आधादर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण बौंसाल में नयार नदी बने लकड़ी के पुल के स्थान पर मोटर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर पांच अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे। क्षेत्र में नयार नदी पर लकड़ी से बने पुल के स्थान पर मोटर पुल बनाए जाने के लिए ग्रामीण लंबे समय से आंदोलित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़ी का पुल जर्जर हो गया है। जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से सीएम को भी ज्ञापन भेजा गया है।