रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम हेतु मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनांक 18.09.2021 से निर्धारित एस0ओ0पी0 व देवस्थानम बोर्ड द्वारा जारी ई-पास के अनुसार यात्रा प्रारम्भ कर दी गयी है।
शुरूआती दो दिनों में अब तक कुल 1045 यात्रियों द्वारा बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन भी कर लिये गये हैं। अधिकांश आने वाले यात्री अपने निर्धारित ई-पास तथा साथ में लाये जाने वाले दस्तावेजों सहित आ रहे हैं।
परन्तु कुछ श्रद्वालु ऐसे भी हैं, जिनके द्वारा दिखाये जा रहे ई-पास में उनसे सम्बन्धित डाटा गलत है तथा जनपद पुलिस के पास उपलब्ध श्री केदारनाथ हेतु जाने वाले यात्रियों की सूची में भी उनके नाम नहीं हैं तथा इनके द्वारा सोनप्रयाग बैरियर पर गलत ई-पास दिखाते हुए आगे जाने की जिद की जा रही है। जिस पर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ा रूख अपनाया जा रहा है, ताकि नियम विरुद्ध कोई भी व्यक्ति सोनप्रयाग से आगे न जाने पाये।
आज अब तक कुल 18 रजिस्ट्रेशन (ई-पास) गलत पाये गये हैं, जो कि कुल 36 व्यक्तियों से सम्बन्धित हैं। ऐसे सभी व्यक्तियों/गलत ई-पास धारकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानात्मक कार्यवाही करते हुए सोनप्रयाग बैरियर से वापस भेजा गया है।
पुलिस ने श्री केदारनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील की है कि, देवस्थानम बोर्ड द्वारा जारी किये गये निर्धारित सही ई-पास एवं उसमेंं भरी गयी डिटेल्स से सम्बन्धित अपनी पहचान एवं अन्य दस्तावेजों सहित तथा उत्तराखण्ड शासन द्वारा एस0ओ0पी0 का पालन करते हुए यात्रा पर आयें।
श्री केदारनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पुलिस ने सूचित किया है कि, मा0 उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम हेतु एक दिवस हेतु दर्शन किए जाने और समान्तर क्रम में रात्रि प्रवास हेतु 800 श्रद्धालुओं की अनुमति अनुमन्य की गई है।
देवस्थानम बोर्ड द्वारा निर्गत किए गए ई-पास के अनुसार ही अपनी यात्रा करें तथा जिस तिथि को आपका स्लॉट बुक है, उसी तिथि को दर्शन हेतु आएं।
ई-पास हेतु लिंक: https://devasthanam.uk.gov.in
&
https://badrinath-kedarnath.gov.in
पुलिस ने कहा कि, ई-पास में अंकित निर्धारित तिथि से पहले आने पर किसी भी दशा में (विशेषकर गुप्तकाशी और सोनप्रयाग बैरियर से) आगे नहीं जाने दिया जाएगा।