posted on : अक्टूबर 22, 2020 8:41 pm
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी (OSD) गोपाल रावत का निधन हो गया है। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। गोपाल रावत के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने शोक व्यक्ति किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “मेरे विशेष कार्याधिकारी रहे श्री गोपाल रावत जी का निधन, मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। श्री गोपाल रावत जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”