हरिद्वार: पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेश पत्रांक संख्याः सीओजी-सीए-20/2021-3783 दिनांक 16.04.2021 के द्वारा अराजपत्रित अधिकारियों/ कर्मचारियों की स्थानान्तरण नीति में निहित प्राविधानों के अधीन मैदानी जनपद में समयावधि पूर्ण करने एवं जनपदों में उपलब्धता का संतुलन बनाये रखते हुये इस जनपद में नियुक्त निम्नलिखित उ0नि0 ना0पु0 को उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपदों को स्थानान्तरित किये जाने के आदेश निर्गत किये गये है:-
एसएसपी के आदर्श के अनुसार, उपरोक्त उपनिरीक्षकों को उनके नाम के सम्मुख अंति जनपदों हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किये जाने हेतु तिथि दिनांक 22:09.2021 नियत की जाती है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि वह इस जनपद के समस्त सरकारी देयकों का भुगतान कर नियत तिथि को पुलिस लाईन, रोशनाबाद, हरिद्वार से प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे।