देहरादून: ठण्ड के साथ ही जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है। इसके मद्देनजर देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी है।
बता दें कि देहरादून के बाजारों में प्रशासन ने साप्ताहिक बन्दी तय की है। लेकिन प्रशासन को इन नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर बंदी दिवस में दुकान बंद न करने वाले दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन ने आदेशों का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस को निर्देशित किया है। साप्ताहिक बंदी के दिवसों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं जैसे फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, गैस सर्विस, और दवाइयों की दुकानें ही खुल खुला रखने की छूट है।