चम्पावत: उत्तराखंड के चम्पावत जिले में सूखीढांग से टनकपुर लौट रही एक कार ककरालीगेट के पास पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए। घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर देखते हुए एक को हायर सेंटर भेज दिया गया है जबकि दूसरे का इलाज संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5 बजे सूखीढांग से टनकपुर की ओर आ रही कार संख्या-यूके03बी-9616 अनियंत्रित होकर ककरालीगेट तीन पुलिया से टकरा गई। कार में सवार नीरज जोशी (30) पुत्र नारायण दत्त जोशी, निवासी बरी अंजनिया खटीमा, चालक भुवन पंत (25) पुत्र हरीश पंत, निवासी बिचई तथा कैलाश जोशी (25) पुत्र परमानंद जोशी, निवासी बरी अंजनियां गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने निजी वाहन से घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने नीरज जोशी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं चालक भुवन पंत को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दूसरे घायल कैलाश जोशी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया गया कि, तीनों युवक बाहर नौकरी करते हैं, जो घूमने के लिए टनकपुर से सूखीढांग गए थे। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link