हल्द्वानी (Bharatjan): उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एक और कोरोना संक्रमित के मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान चंपावत के लोहाघाट के डेंसली निवासी युवक की मौत हो गई। युवक 25 मई से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती था। प्रदेश में यह कोरोना संक्रमित का सातवाँ मामला, जबकि चम्पावत जिले का पहला मामला है।
40 वर्षीय मृतक व्यक्ति बीती 18 मई को महाराष्ट्र से लौटा था। जिसे प्राथमिक विद्यालय डेंसली में क्वारंटाइन किया गया था। 24 मई को उसकी तबियत बिगड़ने पर संयुक्त चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल आइसोलेट किया गया। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया। यहाँ बीती रात उसकी तबीयत बिगड़ी और आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अभी यह साफ़ नहीं हो पाया कि, व्यक्ति की मौत किस कारण हुई है। मृतक को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी।
इससे पहले भी प्रदेश में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इन मामलों पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 6 लोगों में से 4 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्की अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत के कारण निर्धारित किया जा सका। वहीं एक अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।