देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में बम्पर तबादले हुए हैं। इनमे समीक्षा अधिकारियों के साथ-साथ सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर तैनात कर्मी भी शामिल हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई अधिकारियों को हटाए जाने के संकेत भी सचिवालय प्रशासन को दिए थे। वहीं मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले ओमप्रकाश सिंह के मुख्य सचिव बनने के बाद सीएम और मुख्य सचिव के बीच की ट्यूनिंग भी है। लिहाजा सचिवालय में अब सीएम ताबड़तोड़ सेक्शन में दिख रहा है।
इस बड़ी कार्रवाई के तहत 24 समीक्षा अधिकारी और 13 सहायक समीक्षा अधिकारियों सहित कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात 2 लोगों को हटाया गया है। सचिवालय में फाइलों के मूवमेंट में सुस्ती को लेकर भी इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुस्त चाल के कारण अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी।
देखें पूरी सूची: