रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। आम से लेकर खास तक सभी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। साथ ही गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से भी खुद को आइसोलेट करने और जाँच करवाने की बात कही है।
मेयर रामपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।“
वहीं मेयर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम कार्यालय दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इससे एक दिन पहले सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। वहीं कुछ दिन पहले पुरोला विधायक राजकुमार में भी कोरोना की पुष्टि हुई, जिनका उपचार चल रहा है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, हालाँकि वह कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
इसके अलावा प्रदेश में कई कर्मचारी-अधिकारियों में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पैरा मिलिट्री फोर्स समेत सेना और राजनीति क्षेत्र में भी कोरोना वायरस लगातार पैर पसार चुका है।