-लक्ष्मी प्रसाद
देहरादून: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। जी हां नेगी दा का नया गीत ‘क्वी त बात होलि’ रिलीज हो गया है। उनके इस गीत का लोगों को बेसब्री से इन्तजार था। इस गीत को नरेंद्र सिंह नेगी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। नेगी दा के अन्य गीतों की तरह ही यह गीत भी रिलीज होते ही छा गया। सोशल मीडिया पर लोग इस गीत को शेयर करने के साथ ही अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
नरेंद्र सिंह नेगी ने एक बार फिर अपनी लेखनी और कम्पोजीशन से दर्शकों को सम्मोहित किया। शब्दों के जादूगर गढ़ रत्न नेगी ने जैसे ही अपना नया गाना रिलीज़ किया, दर्शकों ने इस गीत को हाथों हाथ लिया। कहा जा सकता है कि 71 साल की उम्र में भी नेगी जी का जादू बरकार है।
इस गाने में नरेंद्र नेगी वही अपने पुराने अंदाज़ में नजर आए। एक खूबसूरत कम्पोजीशन के साथ उन्होंने संमोहित करने वाले शब्दों को बेहतरीन ढंग से सुसज्जित किया है। वहीं गीत को विनोद चौहान ने शानदार संगीत से सजाया है, तो नरेंद्र नेगी के बेटे कविलाश नेगी ने इसका डायरेक्शन किया है और राहुल भट्ट व आईशा बिष्ट ने अभिनय किया है।
दशकों से नरेंद्र नेगी ने अपनी कला से पहाड़ के लोगों के दिलों में राज किया है और आगे भी करते रहेंगे। भारतजन परिवार गढ़ देश की अमूल्य धरोहर नरेंद्र नेगी की दीर्घायु की कामना करता है।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link