देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नए साल में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग साढ़े छह हजार पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें से चार हजार पदों के लिए पहले 06 महीने यानि जून तक भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने की योजना है। साथ ही ढाई हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया इसके बाद शुरू की जाएगी। आयोग ने नए साल के लिए लिखित परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया है।
देखें सूची:
चयन आयोग के चेयरमैन एस. राजू ने बताया कि, आयोग की ओर से साल में औसतन 20 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। दिसंबर 2020 में आयोग ने पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की। हालांकि, संसाधनों के अभाव के चलते बड़ी भर्ती परीक्षाओं को ऑनलाइन कराना फिलहाल संभव नहीं है। पहाड़ में अभी गोपेश्वर में ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्र है। अन्य पहाड़ी इलाकों में भी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है।
वहीं आयोग की ओर से ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन परीक्षाएं भी शुरू की गई है। इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। आयोग पारदर्शिता के लिए भी कई कदम उठा रहा है। परीक्षाओं में किसी भी परीक्षा से पहले या बाद में अभ्यर्थियों को किसी तरह की अनियमितता दिखाई देती है तो वे आयोग को बंद लिफाफे में अध्यक्ष के नाम से गोपनीय पत्र भेज सकते हैं, जिसमें कुछ प्रमाण और अनियमितता में शामिल व्यक्ति या बिचोलिया का नाम भी देना होगा। जिस पर आयोग तत्काल कार्रवाई करेगा। सूचना देने वाले पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link