देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं केवल देहरादून जिले में ही अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार हो गया है। यहां कुल 1049 कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। इनमें से 259 मरीज अब भी सक्रिय हैं। इस बीच खबर है कि, देहरादून जिले में कुल 110 सैन्यकर्मी (Army personnel) कोरोना संक्रमित हैं। इनमे से भी 100 मामले बीते 2 से 3 दिनों में सामने आये हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज 174 कोरोना पॉजिटिव, कुल 4276, 52 मौतें
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि, देहरादून में 110 सैन्यकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते 2 से 3 दिन में 100 सैन्यकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। हम इन सभी का ध्यान रख रहे हैं।
110 Army personnel in Dehradun have tested #COVID19 positive, out of which around 100 cases have come up in last 2-3 days. Tracing & origin of virus will not be an issue as their travel history remains specified. We are taking care of it: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat pic.twitter.com/9L4KvIzgZx
— ANI (@ANI) July 18, 2020
ये भी पढ़ें: VIDEO: लाइव न्यूज शो के दौरान निकल कर गिरा एंकर का दांत, फिर हुए ये..