देहरादून: यौन उत्पीड़न मामले में घिरे विधायक महेश नेगी प्रकरण में डीएनए सैम्पलिंग के लिए आज विधायक महेश नेगी ने कोर्ट आने से इनकार कर दिया है। विधायक ने वकील के माध्यम से ना आने का कारण बताया है।विधायक नेगी ने स्वयं को बीमार बताया है। मामले में अब अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी। 11 जनवरी को पीड़िता की बेटी और विधायक दोनों को कोर्ट बुलाया गया है।
गौरतलब है कि, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट देहरादून ने डीएनए सैम्पलिंग के लिए विधायक को उपस्थित होने के आदेश दिए थे। उन्हें आज देहरादून सीजेएम कोर्ट में उपस्थित होना था। इसके लिए दून अस्पताल प्रबंधन को भी डीएनए सैंपल के लिए टीम भेजने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं।
सितम्बर में कोर्ट के आदेश से महिला की शिकायत पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप लगाने वाली महिला का दावा है कि, उसकी बेटी के जैविक पिता विधायक महेश नेगी ही हैं।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link