रुद्रप्रयाग: केदारनाथ से वासुकीताल-त्रियुगीनारायण रूट पर लापता दल को आखिरकार खोज निकाला गया है। ट्रेकिंग के दौरान लापता हुए इन चार दोस्तों को एसडीआरएफ ने तीन दिन बाद तोषी के जंगल से सुरक्षित निकाला लिया। गत 13 जुलाई को ये सभी केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वासुकीताल के लिए रवाना हुए और तब से लापता हो गये थे।
इन चार लापता लोगों में देहरादून निवासी हिमांशु और जितेंद्र भंडारी व नैनीताल निवासी मोहित भट्ट और जगदीश बिष्ट शामिल थे। लापता युवकों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की पांच टीमें लगाई गई थीं। 14 जुलाई से इनकी खोजबीन शुरू की गई थी। मौसम की खराबी के चलते भी रेस्क्यू टीम को दिक्कदों का सामना करना पडा।
ट्रेक पर गए इनके पास भोजन भी पर्याप्त नहीं होने से जल्द से जल्द खोजने की भी चुनौती रेस्क्यू टीमों के लिए था। साथ ही घना जंगल और स्मार्ट फोन न होने से लोकेशन जल्द पता नहीं चल सकी।
इससे पूर्व रेस्क्यू दल का सुबह करीब सात बजे मोबाइल के जरिये इन दोस्तों से संपर्क हुआ, लेकिन उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। इस दौरान उनसे लोकेशन पूछी गई। लेकिन तब वे सही जानकारी नहीं दे पाए। मोबाइल पर टीम ने इन दोस्तों को आग जलाने को कहा गया, ताकि धुएं से उनकी लोकेशन पता की जा सके। लेकिन घने जंगल में धुएं से भी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सका था। दोपहर के वक्त इनसे संपर्क हुआ। लोकेशन पता चलते ही तोषी के जंगल में इन्हें खोज लिया गया।