बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 34 वर्षीया विवाहिता ने फंदा लगाकर की खुदकुशी कर ली। महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। नोट में उसने अपने पति और सास के खिलाफ उत्पीड़ का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका की मां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सास और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीया हिमानी हरड़िया बीते बुधवार को अपने ससुराल कठायतबाड़ा में फंदे पर लटकी मिली। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।जिसमें उसने पति और सास के खिलाफ उत्पीड़ का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की 11 साल पहले शादी हुई थी।
वहीं मामले में आज मृतका की मां गंगा देवी निवासी कौसानी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया है कि, मेरी पुत्री को ससुराल में तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। जिसकी हमेशा से वह शिकायत करते रहती थी। जब उससे यह उत्पीड़न सहन नहीं हुआ तो उसने फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी।
मृतका की मां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में अपनी बेटी हिमानी की मौत का जिम्मेदार उसके पति बंटी हरड़िया उम्र 38 वर्ष व सास राधिका हरड़िया उम्र 55 वर्षीया को बताया है।
सुसाइड नोट और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति और सास के खिलाफ आइपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments