पौड़ी: उत्तराखंड वन आरक्षी परीक्षा में धांधली कर नकल कराने वाले गिरोह का एक अन्य अभियुक्त विजयदीप जनपद पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने तलाशी में भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट और ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद किया है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली पौड़ी पर 17 फरवरी को वादी गोपाल सिंह, निवासी बूड़पुरजट नारसन कला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 16 फरवरी को उत्तराखंड वन आरक्षी की परीक्षा में कुछ व्यक्तियों ने उसके पुत्र जो कि उक्त परीक्षा का अभ्यर्थी था, को नकल कराने का लालच देकर और उक्त परीक्षा में पास कराकर वन आरक्षी की नौकरी लगाने की गारंटी देकर धोखाधड़ी की।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मु.अ.सं. 14/2020, धारा 420/120(बी)/201 भादवि. व 9/10 उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा नकल निवारण अधि. बनाम पंकज आदि तीन युवक पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर वंदना वर्मा को उपरोक्त अभियोग की विवेचना सौंपते हुए जनपद स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों सुधीर और कुलदीप को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
विवेचना के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर वंदना वर्मा विवेचना अधिकारी रहते हुए सीआईयू टीम कोटद्वार को अपने सहयोगार्थ लगाया। मामले की विवेचना करते हुए जनपद स्तर पर गठित पुलिस टीम ने बीते कल 13 जून को प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त विजयदीप, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी बुडपुरजट, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार, जो लगातार फरार चल रहा था, जिस हेतु न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुध्द Non Bailable Warrant जारी किया गया था, को पुलिस टीम ने जनपद मुजफ्फनगर उ0प्र0 से गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय पौड़ी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
न्यायालय ने अभियुक्त उपरोक्त विजयदीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अभियुक्त उपरोक्त से तलाशी में प्रश्न पत्र, ओरएमआर शीट और ब्लूटूथ डिवाईस बरामद हुयी। अभियुक्त उपरोक्त विजयदीप के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Discussion about this post