देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन 4 मई से शुरू हो गया है। तीसरे चरण की अवधि 17 मई तक है। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन में ढील देते हुए शराब की दुकानें खोलने का भी फैसला किया है।
सोमवार को प्रदेश भर में सशर्त कुछ शराब की दुकानों को खोला गया। करीब 40 दिन बाद खुले शराब ठेकों के बाहर शौकीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। शराब की दुकाने सुबह सात बजे से खुलीं, लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जो समय से पहले ही आकर लाइन में लगे।
देखा गया कि, कई लोगों ने एक-दो बोतल खरीदी तो किसी ने पूरी पेटी ही खरीद डाली।
कई जगह शराब की दुकानों के बाहर करीब एक-एक किलोमीटर लंबी लाइनें लगी। इस दौरान शराब लेने वालों की लाइन में महिलाएं भी शामिल रहीं। साथ ही कई जगह प्रशासन से निःशुल्क राशन लेने वाले भी शराब की दुकानों में खड़े दिखे।
वहीं दुकान के बाहर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए पहले ही राउंड सर्किल बनाए गए थे। लेकिन दुकान खुलने से पहले ही लोग दुकान के बाहर जमा हो गए। व्यवस्था बनाने और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए पुलिस सुबह से ही तैनात रही। कई बार शारीरिक दूरी के नियम का भी उल्लंघन हुआ। इसके चलते पुलिस को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।