देहरादून: आखिरकार दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों की ट्रेन से वापसी हो पाएगी। लॉकडाउन के बीच कल 11 मई से उत्तराखंड के लिए विशेष ट्रेन चलेगी। गुजरात से ट्रेन से वापसी की शुरुआत होने जा रही है।
कल 11 मई को सुबह 4 बजे गुजरात के सूरत से कुमाऊँ मण्डल के लोगों को लेकर ट्रेन काठगोदाम के लिए रवाना होगी। 12 मई को भी सूरत से दूसरी ट्रेन गढ़वाल मंडल के लोगों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना होगी। इसका समय अभी निर्धारित नहीं है।
इससे पहले सचिव शैलेश बगोली ने जानकारी दी कि, उत्तराखण्ड के प्रवासी लोगों को लाने के लिए ट्रेन, बस का व्यय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। रेलवे के पास 50 लाख रूपए एडवांस के तौर पर जमा भी कर दिया गया है। अभी तक 8 ट्रेन का अनुरोध किया हुआ है। इसका प्लान किया जा रहा है। अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है। जल्द ही रेल मंत्रालय और संबंधित राज्य सरकार से समन्वय कर ट्रेन से प्रवासियों को लाने का भी टाईमटेबल बना दिया जाएगा।