रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने नगर निगम रुद्रपुर (Rudrapur) क्षेत्र और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों – फूल बाग, छतरपुर, मटकोटा, बिंदू खेरा, भमरौला और लोहार्री में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। यह लॉकडाउन 72 घंटे तक यानि 13 जुलाई को रात 12 बजे से 16 जुलाई रात्रि 12 बजे तक रहेगा। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया।
रुद्रपुर (Rudrapur) में इस दौरान दूध, फल और सब्जियां जैसी आवश्यक सेवाएं लॉकडाउन अवधि में वितरित की जाएंगी। लोगों के आवाजाही में केवल चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए अनुमति दी गई है। उधमसिंह नगर जिले के सीएमएचओ कार्यालय में पंजीकृत सभी सरकारी अस्पताल और अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहने की अनुमति है। सरकारी दफ्तर सुबह से 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे लेकिन दफ्तरों में जनसामान्य का प्रवेश वर्जित होगा।
बता दें कि, उत्तराखंड में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3608 तक जा पहुंचा है। इनमे से 2856 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 49 लोगों की मौत हो चुकी है। 32 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 671 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 79.16 फीसदी है।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।