देहरादून: उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश चंद्र गहतोड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. चंपावत से पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें मंत्री स्तर दर्जा दिया गया है.
वहीं आज उत्तराखंड वन विकास निगम के नवनियुक्त चैयरमेन कैलाश चंद गहतोड़ी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्य, रायपुर से भाजपा के विधायक उमेश शर्मा काऊ, वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय मोहन, अपर प्रबंध निदेशक के.एम.राव, महाप्रबंधक निशांत वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक (टिहरी क्षेत्र) आकाश वर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव 2022 में पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. चंपावत सीट पर लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी थी. जिसके चलते उपचुनाव हुआ. धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी था. जिसके बाद चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई. इस चुनाव में कुल 61,595 लोगों ने मतदान किया था, जिसमें से सीएम पुष्कर सिंह धामी को 58,258; कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3,233 वोट मिले. वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को 409, निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 399 वोट मिले. नोटा के कुल 372 वोट पड़े. सीएम धामी ने कुल 55,025 रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की.