देहरादून (Bharatjan): जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून (Jolly grant airport Dehradun) लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। अब देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इसकी डीजीसीए से अनुमति मिल गई है।
सप्ताह में दो दिन दिन यह सेवा यात्रियों को मिल पायेगी। 15 जुलाई से शुरू होने वाली यह हवाई सेवा बुधवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। हैदराबाद और बेंगलुरू के हवाई सेवा से जुड़ने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं हवाई सेवा शुरू होने से प्रदेश के नौकरीपेशा या अन्य लोगों के समय की भी बचत हो पायेगी। जहाँ हैदराबाद से ट्रेन से देहरादून पहुँचने में करीब दो दिन लग जाते हैं और बैंगलोर से देहरादून पहुँचने में दो से ढाई दिन लगते हैं, तो वहीं हवाई सेवा से लोग कुछ घंटों में ही यह दूरी तय कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज 47 कोरोना पॉजिटिव, कुल 3305, 80 प्रतिशत से अधिक रिकवर
इस फ्लाइट का हैदराबाद से समय सुबह 7.00 बजे रहेगा, जो 9.15 बजे जौलीग्रांट (Jolly grant airport Dehradun) एयरपोर्ट पहुंचेगी। जबकि, देहरादून से सुबह 10.15 बजे फ्लाइट बंगलुरू के लिए चलेगी और 12 बजकर 45 मिनट पर बेंगलुरू पहुंचेगी। वहीं बेंगलुरू से इस फ्लाइट का समय दोपहर 2 बजे का रहेगा, जो 3.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।