नैनीताल: कोरोना वायरस से रोकथाम ओर बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन 3.0 का एलान हुआ है। लॉकडाउन के बीच गरीब व जरुरतमंद लोगों की तरफ आइआरबी के जवानों ने भी मदद को हाथ बढ़ा दिए हैं। विगत एक माह से आइआरबी क्षेत्र भर में गरीब व जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
ये भी पढें: एक कोरोना पॉजिटिव के साथ उत्तरकाशी में कोरोना की दस्तक, कुल 68
इसकी शुरुआत आइआरबी प्रथम की सेनानायक पी रेणुका ने खुद बेंतखेड़ी में जाकर गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। सेनानायक पी रेणुका से प्रेरणा लेकर आइआरबी प्रथम की ए कम्पनी के जवान भी गरीब लोगों की मदद में जुट गए।
ये भी पढ़ें: दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडी घर वापसी को यहां करें पंजीकरण
इसी क्रम में रविवार को कई जवानों ने कालाढूंगी बंदोबस्ती गांव में पहुंचकर 50 से अधिक गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई। खाद्यान्न सामग्री वितरण करते समय जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया, वहीं जवानों ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते रहने की भी अपील की।
ये भी पढें: अपने वाहन से लौटने वाले ऐसे पाएं पास, स्पेशल ट्रेनों से लौटेंगे प्रवासी
इस दौरान निरीक्षक जनक पंवार, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, दीवानी राम, भीम सिंह, शंकर नाथ, धर्मेंद्र बिष्ट, संजय गहतोड़ी, जगदीश, महेश कुमार, हिमांशु जोशी मौजूद रहे।