देहरादून (Bharatjan): उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। आज गुरूवार को तीन आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रान्सफर किया गया है। अपर सचिव अतर सिंह ने इस बावत आदेश जारी किये हैं।
आईपीएस (IPS) बरिन्दरजीत सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर नैनीताल बनाया गया है। वह वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) उधमसिंह नगर में तैनात हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 11 अधिकारियों के तबादले रद्द, दो दिन पहले हुए थे तबादले के आदेश
आईपीएस (IPS) पी. रेणुका देवी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पौड़ी गढ़वाल बनाया गया है। वह वर्तमान में सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर नैनीताल में तैनात हैं।
आईपीएस दलीप सिंह कुंवर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) उधमसिंह नगर बनाया गया है। वह वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पौड़ी गढ़वाल में तैनात हैं।
वहीं इससे पहले वन विभाग ने मंगलवार को कई अफसरों के कामकाज में बदलाव किया और उन्हें नई जगह तैनात किया। दो दिन पहले हुए इन 37 आईएफएस के तबादलों में से आज 11 अफसरों के तबादले रद्द कर दिए गए हैं।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।